
रांची, 26 नवंबर 2025: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में 76वाँ संविधान दिवस राष्ट्रीय सम्मान, एकता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं कर्मिगण उपस्थित रहे।
पुष्पांजलि के पश्चात कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत सीएमडी, निदेशकगण एवं सीवीओ को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ जीएम (लीगल) श्री वि.पी. जोबी के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सेवा-संबंधी E-Journal का भी शुभारंभ किया गया।

सीएमडी, सीसीएल श्री निलेंदु कुमार सिंह ने संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का सामूहिक वाचन कराया और कहा कि भारत का संविधान जनता के अधिकारों का सशक्त ढांचा है। उन्होंने कहा —
> “संविधान ‘हम’ की भावना को मजबूत करता है और हमें राष्ट्र निर्माण में सामूहिक रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है और सीसीएल अपने दायित्वों को निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निभाता रहेगा।
निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि संविधान का सार न्याय, स्वतंत्रता और समानता में निहित है। उन्होंने इन मूल्यों को कार्य संस्कृति और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया।
निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा —
> “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।”
उन्होंने कहा कि भारत में संविधान केवल पढ़ा नहीं जाता, बल्कि जिया जाता है, और यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
सीवीओ श्री पंकज कुमार ने लोकतंत्र की संरचना, कानूनों और नागरिक अधिकारों की रक्षा में संविधान की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान के चार स्तंभ — न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व — हमारे राष्ट्र की नींव हैं, और बच्चों में इनके प्रति समझ विकसित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सामूहिक वंदे मातरम् का भावपूर्ण गायन किया गया। साथ ही संविधान आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ गरिमापूर्ण तरीके से किया गया।
