सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बनाया गया है INDIA गठबंधन DMK नेता का बयान।

Spread the love

तमिलनाडु सरकार के शिक्षा मंत्री और डीएमके नेता के पोनमुंडी ने कहा है कि I.N.D.I.A. का गठन ‘सनातन धर्म का विरोध करने और उसे खत्म करने के लिए किया गया है।’ विदित हो कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उधयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। वहीं ए राजा ने इसकी तुलना एड्स से की थी।

Leave a Reply