मंत्री सुदिब्य सोनू से पारा शिक्षकों ने रखी अपनी मांग ।

Spread the love

पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कला संस्कृति खेल युवा उच्च शिक्षा तकनीकी नगर विकास विभाग के मंन्त्री सुदिब्य कुमार सोनू से उनके आवास में सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहम्मद मुख्तार अंसारी दिनेश दास मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सिद्धिकी के परिवार को अनुकंपा का लाभ को लेकर आवेदन दिए।

मंन्त्री सुदिब्य सोनू से मिलते पारा शिक्षक

पारा शिक्षकों ने बताया कि उनको आश्वासन मिला की जल्द अनुकंपा पर विचार किए जाएंगे। एवं 50% आरक्षण आकलन पास को आचार्य शिक्षक का लाभ मिले इस पर भी मुख्यमंत्री से बात कर विधानसभा के दौरान दिलवाने का कोशिश करेंगे।

Leave a Reply