इस भाग दौड़ भरी जीवन में आप क्या चाहते हैं कि हम जब अपने फुर्सत के वेकेशन के लम्हे बिताए तो वह बेहतरीन लम्हा होना चाहिए वही लम्हा को यादगार बनाते हैं राजधानी रांची में न्यू मार्केट चौक के अपोजिट रातू रोड चौक स्थित कृष्ण इन होटल ।

यूं तो राजधानी रांची में कई सारे होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन राजधानी रांची के बीचो-बीच रातू रोड स्थित कृष्ण इन होटल में मिल रहे सुविधा और देवी देवताओं की भब्य कलाकृतियों को देखकर आप बिल्कुल मंत्र मुग्ध हो जाएंगे। जी हां यह हम इसलिए नहीं कह रहे हैं जब आप आएंगे तो खुद ही देख लेंगे कि आप किसी होटल में नहीं बल्कि किसी टूरिस्ट स्पॉट धार्मिक स्थल पर आए हैं यहां आकर आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी धार्मिक स्थल पर आए हैं यहां की साफ सफाई और व्यवस्थाएं आपको बिल्कुल दीवाना बना देगा।

बता दें कि यह होटल लगभग दो दशक पुरानी होटल में शुमार है और इसकी खूबसूरती देखकर आप भी कहेंगे की हां राजधानी रांची की पहली पसंद होटल कृष्णा इन होनी चाहिए चाहे विवाह हो या हो मैरिज एनिवर्सरी या हो बर्थडे पार्टी किट्टी पार्टी किसी भी प्रकार की आप कार्यक्रम को लेकर यहां बुकिंग करवाएंगे तो आपको मिलेगा बेहतरीन ऑफर और अगर यहां के खाने की टेस्ट की बात करें तो आप जब यहां आएंगे तो बिना खाना को टेस्ट किये रह नहीं पाएंगे ।

होटल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विक्की यादव का कहना है कि हम फाइव स्टार होटल की तरह बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी की व्यवस्थाएं मुहैया कराते हैं पूरे झारखंड के होटल से आप तुलना कर लीजिए तो हमारी होटल की सुविधा सबसे बेहतरीन आपको देखने को मिलेगा जो कि हमें अलग पहचान बनाती है।

मध्यम वर्गों के परिवार वालों को भी कम बजट में बेहतरीन सुविधाएं देना या कह सकते हैं आप की फाइव स्टार होटल की सुविधाये देना हमारा पहला कर्तव्य है, वही जो छात्र एग्जामिनेशन देने आते हैं आर्मी वालों डॉक्टर वालों को 20 प्रतिशत तक का ऑफर भी हम यहां पर मुहैया करते हैं जोकि रांची में कोई नहीं करता।








