समान काम का समान वेतनमान आधारित मानदेय भुगतान अन्य समस्या हेतु राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे शिक्षक।

Spread the love

समान काम का समान वेतन/ वेतनमान आधारित मानदेय भुगतान अन्य समस्या हेतु राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने/ नहीं करने के प्रसंग में अपनी सहमति /प्रतिक्रिया देने के संबंध में आवेदन दिया गया है जिसमे लिखा गया है कि ।

हेमंत सोरेंन की पार्ट– 2 सरकार के खिलाफ समान काम का समान वेतन /सेवा अवधि 62 वर्ष/ अनुकंपा लागू करने समेत तकरीबन 1700 सहायक अध्यापकों की बर्खास्तगी के खिलाफ अब निश्चित रूप से आंदोलन करने की जरूरत है, जब तक इस सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन लंबे समय तक नहीं होगा सरकार के विधायक /माननीय मंत्री /माननीय मुख्यमंत्री के कुंभकर्णी निद्रा को तोड़ना काफी मुश्किल है

झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित संगठन की राज्य कमेटी आंदोलन के लिए तैयार है बस जरूरत है आप तमाम लोगों की सहमति/ सहभागिता एवं प्रबल इच्छा शक्ति कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से संगठन के कुछ साथियों के साथ बिना किसी ठोस कारण के मनभेद /मतभेद बनाये हुए हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।


अगर संघर्ष करना है तो सरकार के खिलाफ करें अपनों के खिलाफ नहीं वर्ना किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं होगा

अतः एकजुटता और पूरी मजबूती के साथ सरकार पर हमला अब करने की आवश्यकता है। अगर सभी की सहमति हो तो इसके लिए कल दिनाँक 10 जून 2025 को इस बारे में विचार विमर्श करने के लिए आप सभी के साथ राज्य कमेटी संध्या 7:00 बजे से गूगल मीटिंग करना चाहती है ।


अगर आंदोलन के लिए आम सहमति बनती है तो आंदोलन किस प्रकार हो इस पर विशेष चर्चा करते हुए इसी सप्ताह सरकार को इसकी लिखित सूचना दे दी जाएगी सभी राज्य / जिला /प्रखंड कमेटी मैसेज को पढ़ने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे ताकि निर्णय लिया जा सके

Leave a Reply