HEC मुद्दे को लेकर दिल्ली पार्लियामेंट पहुंचे यूनियन के सदस्य।

Spread the love

आज एचईसी के आठों यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधियों  को पीएसयू के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा मनोनीत संसदीय कमेटी के आह्वान पर पार्लियामेंट एनेक्सी भवन मिंटिंग में सम्मिलित हुए।

जिसमे बारी बारी से प्रत्येक यूनियन के पदाधिकारी अपनी बातों को एचईसी के मुद्दे को रखा। उसके बाद संसदीय कमेटी भी अपने बातों को सभी लोगों के समक्ष रखा। सभी संसदीय कमेटी के सदस्य एवं अध्यक्ष के बातों से यह पता चला कि आर्थिक मदद देकर पुनर्धार किया जाएगा इसके साथ ही साथ अन्य पीएसयु मे विलय का भी बात रखी गई।

इस बैठक में चारों निदेशक गण अपनी बातों को रखा। सभी लोगों की बातों को सुनकर संसदीय कमेटी के अध्यक्ष श्री तिरची शिवा ने बहुत जल्द एचईसी के रिवाइवल होने की बात कही। जिसमे क्रमशः , रमाशंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार, एस जे मुखर्जी, आर के शाही, पूरनेन्दू मिश्रा, सनि सिंह, विमल महली, हरेंद्र प्रसाद, दिलिप सिंह, अपनी बातों को कमेटी के समझ रखा। इस बैठक मे मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष तिरुचि शिवा, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, भारतीय उद्योग मंत्रालय के प्रधान सचिव कमरान रिजवी, संयुक्त सचिव विजय मितल, एचईसी प्रभारी सीएमडी के एस मूर्ति, निदेशक विपणन आलोक सिंघल, निदेशक उत्पादन बी एस गर्ग, निदेशक कार्मिक मनोज कुमार लकडा, निदेशक वित मुकेश कुमार हुए। उसके बाद यूनीयनो की बैठक के बाद पुनः समिति ने इसरो, कोल, डीआरडीऔ, एवं सेल सामिल हुए । बहुत जल्द ही एचईसी का पहले ज्यादा बेहतर होगा। यह एचईसी के लिए स्वर्णिम दिन रहेगा।

Leave a Reply