अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे टेट सफल पारा शिक्षक फिर घेरेंगे कांग्रेस कार्यालय ।

Spread the love

सरकारी शिक्षक बनने की NCTE एवं NEP की गाइडलाइन को फुल फील करते हैं !

सरकार मे शामिल तीन दलो के मैनोफेसटो में भी वेतनमान देन का वादा है !

सत्तादल के विधायक एवं मंत्री वेतनमान की मांगो को जायज कहते हुए वेतनमान दिलाने का आश्वासन भी दिए हैं !

बताते चलें कि महाधिवक्ता की राय मे भी स्पष्ट है कि टेट पास पारा शिक्षको को वेतनमान देने में किसी प्रकार की समस्या नही है फिर भी सरकार के तरफ से ठोस पहल नही होने के कारण आज वित्तमंत्री रामेश्वर उराँव के राँची स्थित आवास का घेराव हेतु करमडहर से जुलुस के शक्ल में मंत्री आवास तक जाकर एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाया गया

इस कार्यक्रम में दो शिक्षका फरजाना एवं तलब प्रवीण कार्यक्रम के बीच में बेहोस भी हो गई फिर भी मंत्री के तरफ से कोई संज्ञान तक लेने को नही आए कार्यक्रम के अंतिम में नियुक्त मजिसटेड को संगठन की ओर से मांग पत्र सौपा गया !

पारा शिक्षक के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार का कहना है एक तरफ सरकार के मुखिया सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन बीते 2019 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न मंचों से घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य में बनती है तो तीन माह के अंदर टेट पास पारा शिक्षको को वेतनमान दिया जायेगा। झारखंड के सतापक्ष के सभी मंत्री ,विधायको ने भी समर्थन दिया है फिर भी सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है।

संगठन ने तय किया है की वेतनमान की मांगो पर जबतक सरकार ठोस पहल नही करती है तब तक सरकार में शामिल सताधारी पार्टी कार्यालय का घेराव किया जाएगा इस निमित 15 अक्टुबर 2023 को टेट पास पारा शिक्षको के द्वारा कांग्रेस कार्यालप का घेराव किया जाएगा !

आज के कार्यक्रम में संजय मेहता सुनीता साहु रामदेव गोप गुणाधर महतो सिलोन भारती हसन अंसारी साधु उरॉव विजय साहु शंभूनाथ प्रकाश कुमार रुबी कुमारी तलव प्रवीण वजीर अंसारी पुनम कुमारी रुखसाना प्रवीण फरजाना सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षक उपस्थित हुए।

Leave a Reply