राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव के खाता नंबर 24 प्लॉट संख्या 160 साहेर मौजा में जमीन माफिया के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए, वीडियो वायरल हो रहा हैं बताया गया कि यह जमीन पंचू साहू के नाम से 85 डिसमिल खतियानी जमीन है जिसमें पंचू साहू के वंशज जब से जमीन है तब से खेती बाड़ी और दखल कब्जा करते आ रहे हैं।

पहले पक्ष के आरोप के अनुसार बालकरण महतो के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए बाहर से लोगों को लाकर पूरे हर हथियार एवं दारू गांजा के साथ आकर यहां दबंगई से जमीन पर चारदीवारी का काम कर रहे हैं और जमीन मालिक पंचू साहू के वंशज को एवं महिलाओं को भी मारपीट कर रहे हैं और थाना प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं थाना को कॉल करने पर भी किसी का बात नहीं सुन रहा है मुखिया भी कॉल कर चुके हैं कि हमारे गांव में अशांति ना हो लेकिन खुले आम गुंडागर्दी हो रहा है और नगड़ी थाना कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।
















