
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिला में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा सामने आया। झारखंड के टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (18189) के दो वातानुकूलित (एसी) कोचों में अचानक आग लग गई। यह हादसा एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 1:30 बजे हुआ।

घटना में विशाखापत्तनम निवासी 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन यात्री मामूली रूप से झुलस गए। आग की चपेट में आने से कई यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया। हादसे के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने भी मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।