
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मंत्री श्री चमरा लिंडा, मंत्री श्री हाफिजूल हसन तथा सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को नववर्ष-2026 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी सभी आगंतुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राज्यवासियों के सुख, समृद्धि और निरंतर विकास की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनहित और विकास के संकल्प के साथ नए वर्ष में भी पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करती रहेगी।
