बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हमले: 24 घंटे में 2 हत्याएं, 18 दिनों में 6 की मौत

Spread the love

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे के भीतर दो हिंदू नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि पिछले 18 दिनों में अब तक छह हिंदुओं की जान जा चुकी है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि देश की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
ताज़ा मामला नरसिंदी जिले का है, जहां चारसिंदुर बाजार में किराना दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल शरत चक्रवर्ती को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


लगभग उसी समय जशोर जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां हिंदू पत्रकार और फैक्ट्री संचालक राणा प्रताप बैरागी (45) को गोली मार दी गई। मौके से खाली कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस जांच की बात कर रही है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

इन दो हत्याओं से पहले भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर कई हमले हो चुके हैं। बीते हफ्तों में व्यापारी, बुद्धिजीवी और सामाजिक रूप से सक्रिय हिंदू नागरिकों की हत्या ने अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है।


स्थानीय नागरिकों और मानवाधिकार संगठनों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप, दोषियों की कड़ी सज़ा और हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है। सवाल साफ है—


क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की जान सुरक्षित है, या फिर हिंसा यूं ही चलती रहेगी?

Leave a Reply