नगड़ी प्रखंड ऐड़चेरो पंचायत अंतर्गत में जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा असहाय जरूरतमंद परिवार बरसा ग्राम के निवासी रूपा उरांव पिता चमरू तिर्की का विवाह हेतु आर्थिक सहित
अलमीरा , गद्दा , पलंग इत्यादि का सहयोग दिया गया , मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश मिडिया प्रभारी सह मुखिया संघ रांची जिला अध्यक्ष।

सोमा उरांव ने कहा कि रुपा उरांव के परिजनों द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच से सहयोग की मांग की गई थी जिसे सुनकर तत्काल जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा सहयोग किया गया , जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी जनजाति समाज के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है , समाज को बचाने के लिए ऐसे सेवा कार्य भी जरूरी है ताकि क्षनिक लोभ लालच में लोग धर्मांतरण ना कर सके , जनजाति सुरक्षा मंच के उठाये गये डीलिस्टिंग जैसे मामलों के कारणआज बड़े पैमाने लोग घर वापसी कर रहे हैं जिसे आदिवासी समाज को सोचने और समझने की जरूरत है ,वहीं दूसरी ओर लोग धर्मांतरितों के साथ एकता की बात कर रहे हैं जो ग़लत है वैसे लोगों के कारण ही आज जनजाति आदिवासी समाज के आरक्षण का हनन हो रहा है
इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश सह संयोजक हिन्दुवा उरांव, युवा संयोजक सन्नी उरांव , रवि प्रकाश उरांव नगड़ी प्रखंड के सह संयोजक बलवंत तिर्की , विकास उरांव , निरज मिंज , आयता तिर्की, अंकित तिर्की,संजय केरकेट्टा , प्रेमा लोहरा ,आदि मौजूद थे।
