कांग्रेस कमिटी के महासचिव अजय नाथ शाहदेव के द्वारा किया गया, one stop Auto Zone का हुआ उद्घाटन ।

Spread the love

चेरी मनातू, रिंग रोड में one stop Auto Zone का उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव अजय नाथ शाहदेव के द्वारा किया गया।

प्रतिष्ठान के संचालक प्रणव शाहदेव ने बताया की यह एक मल्टी ब्रांड सर्विस सेंटर के साथ साथ डिटेलिंग स्टूडियो भी है। चार पहिया गाड़ियों की गुणावत्तापूर्ण सर्विसिंग और डिटेलिंग के लिए उच्च कोटि के उपकरण लगाए गए हैं।

Leave a Reply