सीसीएल की सीएसआर पहल: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी

Spread the love

रांची : ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंस को रवाना किया।
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों, महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों एवं सीसीएल कर्मियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल झारखंड के दूरस्थ और खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले समुदायों तक सुलभ, समान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के प्रति सीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट अत्याधुनिक चिकित्सा जांच सुविधाओं से लैस है। इसमें स्तन कैंसर जांच, एक्स-रे एवं आरटी-पीसीआर के माध्यम से क्षय रोग (टीबी) की जांच, डायबिटीज जांच, सीबीसी, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुपिंग जैसी आवश्यक लैब सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह यूनिट केबीपी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड तथा रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के आसपास के गांवों में सेवाएं प्रदान करेगी।

इस परियोजना का क्रियान्वयन यूनिक वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है। 24 महीनों की अवधि में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट सप्ताह में छह दिन कार्य करेगी और लगभग 20 गांवों को कवर करेगी, जहां प्रत्येक गांव में महीने में एक बार स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। परियोजना के दौरान करीब 37,000 लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य रोगों की समय पर पहचान, चिन्हित मरीजों का त्वरित रेफरल एवं फॉलो-अप, ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।


अपने संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में प्रभावी एवं सार्थक सीएसआर पहलों के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण जांच और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply