
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में आज हेमन्त सोरेन से पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड (PVNL) के वरीय अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पीवीएनएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) श्री अशोक कुमार सहगल ने राज्य सरकार के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पीवीएनएल अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 5 नवंबर 2025 से पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड की 800 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट से बिजली का व्यवसायिक उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के स्तर से मिले सतत सहयोग के कारण यह यूनिट तय समय-सीमा के भीतर चालू हो सकी है। इस उपलब्धि से झारखण्ड बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखण्ड में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक, मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए सरकार ठोस एवं दूरदर्शी कदम उठा रही है, ताकि भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने पीवीएनएल के वरीय अधिकारियों से राज्य के युवाओं के कौशल विकास के लिए भी प्रभावी और ठोस पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ना राज्य के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। इस दौरान पीवीएनएल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को पतरातु विद्युत निगम लिमिटेड के भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया।
