
राँची में आज एकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के मुख्य द्वार से ओटीसी ग्राउंड तक आयोजित “सरदार @150 पदयात्रा (यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत)” में हिस्सा लिया।
राज्यपाल ने पदयात्रा में शामिल हजारों प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर राष्ट्रीय एकता का प्रेरक प्रतीक है।
राज्यपाल ने बताया कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर अखण्ड भारत की नींव रखी, जो उनकी दूरदृष्टि, साहस और राष्ट्रनिष्ठा का प्रमाण है। उनका संदेश हमेशा स्पष्ट रहा— “एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”

उन्होंने यह भी कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा MY Bharat द्वारा सरदार पटेल की जयंती को जन-आंदोलन का रूप देना सराहनीय कदम है। पदयात्राएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध-प्रतियोगिता, क्विज़, “एक था सरदार” पॉडकास्ट और राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभावना को और मजबूत करेंगे।
इस पदयात्रा में NSS, NCC, Scouts & Guides, MY Bharat Volunteers और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं की यह एकजुटता राष्ट्र निर्माण की शक्ति है।
राज्यपाल ने बताया कि इसी महीने 9 नवंबर को उन्होंने Statue of Unity का दर्शन किया और उसे अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव बताया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय राज्यपाल ने सभी को स्वदेशी अपनाने और नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का आह्वान किया।

