ऐतिहासिक 22 पड़हा शक्ति खुटा सांगा पड़हा चेटे जतरा महोत्सव-2025 धूमधाम से संपन्न — अजय कच्छप

Spread the love

रांची, नगड़ी प्रखंड: चेटे पंचायत स्थित कुंबाटोली जतरा स्थल में आयोजित ऐतिहासिक 22 पड़हा शक्ति खुटा सांगा पड़हा जतरा महोत्सव-2025 का आयोजन इस वर्ष बड़े ही पारंपरिक और भव्य तरीके से किया गया।
इस अवसर पर चेटे पंचायत सहित आसपास के कई पंचायतों के दर्जनों खोड़हा दल आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा और रीति-रिवाजों के साथ जतरा स्थल पहुँचे और जतरा खुटा में सिंगबोंगा पूजा-अर्चना एवं परिक्रमा कर जतरा का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत आदिवासी पार्टी (BAP) झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह खिजरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व मुखिया श्री अजय कच्छप ने जतरा को आदिवासी अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा —

“जतरा हम आदिवासियों की आन, बान और शान है। यह हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है, जिसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।”


उन्होंने आगे कहा कि मुखिया बनने के बाद उनका पहला निर्णय था कि सभी जतरा स्थलों को सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। इसी संकल्प के तहत चेटे जतरा स्थल पर जतरा खुटा का निर्माण कराया गया, जो आज पूरे राज्य और देश के कई हिस्सों के लिए प्रेरणा बना है।

अजय कच्छप ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि —

“हमें शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अपनी पारंपरिक संस्कृति को सहेजना होगा। जल, जंगल और ज़मीन हमारी पहचान हैं, इन्हें बचाना हमारा दायित्व है।”

🌿 कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथि स्वागत

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चेटे पंचायत की युवा मुखिया श्रीमती रेनू बाला मिंज ने सभी अतिथियों का पारंपरिक बैच, सरना गमछा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि –

“इस क्षेत्र के सरना कर्मचारी ग्रुप के सदस्य, जो राज्य और केंद्र सरकार में कार्यरत हैं, अपने समाज की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए जो एकजुटता दिखा रहे हैं, वह सराहनीय है।”


🌺 प्रमुख अतिथि एवं उपस्थितजन

इस अवसर पर झारखंड राज्य अलग आंदोलनकारी श्री बिरसा लोहरा, नगड़ी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री संजय उरांव, पंसस श्रीमती दुर्गी पूर्ति, युवा अगुवा सत्यम कच्छप, महादेव उरांव, सुनील तिर्की, प्रकाश तिर्की, सोमा मुण्डा, सुकरमनी देवी, रानी मिंज, ललित केरकेट्टा, मंजू कच्छप, और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चेटे, सिठियो, नगड़ी सहित आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीण जतरा में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ महोत्सव का आनंद लिया।


📸 जतरा महोत्सव की खास बातें:

पारंपरिक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक झांकियों का आयोजन

सिंगबोंगा पूजा एवं जतरा खुटा पर परिक्रमा

सामाजिक एकता और परंपरा के संरक्षण का संदेश

Leave a Reply