
राँची, 22 नवम्बर 2025: झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के पावन अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज पूरे राँची जिले में जनसेवा का महोत्सव देखने को मिला। ग्रामीण पंचायतों से लेकर शहरी वार्डों तक कुल 60 से अधिक स्थानों पर विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया, जहाँ सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
एक ही छत के नीचे कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और मौके पर परिसंपत्ति वितरण जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इससे लोगों में जबरदस्त उत्साह और विश्वास का माहौल देखा गया।

🏕️ जनसेवा शिविरों की मुख्य झलकियां:
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सैकड़ों वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन स्वीकृतियाँ दी गईं।
सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के अंतर्गत हजारों लाभुकों को वस्त्र वितरित किए गए।
दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।
दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्रों का तत्काल निष्पादन किया गया।
आधार एवं पैन कार्ड नामांकन-सुधार केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।
प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और आवेदन मौके पर लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क जाँच, दवा वितरण और गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा दी गई।

🗣️ उपायुक्त राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा:
> “झारखण्ड की रजत जयंती का यह वर्ष हम सभी के लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है।
राज्य सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे।
आज लोगों के चेहरों पर दिख रही मुस्कान ही हमारी सफलता की पहचान है।”
📅 सेवा सप्ताह 28 नवम्बर तक जारी रहेगा
राँची जिला प्रशासन ने बताया कि ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत 28 नवम्बर तक जिले के शेष पंचायतों और वार्डों में भी इसी प्रकार के जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएँगे।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने निकटतम शिविर में पहुँचकर योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।










