JPSC ने 2026 का संभावित परीक्षा कैलेंडर किया जारी, जनवरी से जून तक होंगी बड़ी परीक्षाएं

Spread the love

झारखंड के प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ी खबर है। Jharkhand Public Service Commission (JPSC) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी इस कैलेंडर में जनवरी से जून 2026 के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं, मुख्य परीक्षाओं और साक्षात्कार की संभावित तिथियां शामिल की गई हैं।


जारी कार्यक्रम के अनुसार, 6वीं सीमित डिप्टी कलेक्टर परीक्षा, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर सहित कई अहम परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। वहीं, संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (JPSC Civil Services) की प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2026 में, मुख्य परीक्षा मई 2026 में और साक्षात्कार जून 2026 तक आयोजित किए जाने की संभावना जताई गई है।


आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर संभावित है और प्रशासनिक कारणों से तिथियों में बदलाव संभव है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
परीक्षा कैलेंडर जारी होने के बाद राज्यभर के अभ्यर्थियों में तैयारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए इसे तैयारी को अंतिम रूप देने का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

Leave a Reply