
मेहता विकास मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय अटल चौक, हीराबाग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख राम लखन मेहता ने की, जबकि संचालन का कार्य संजय मेहता ने संभाला।
बैठक में मंच के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे। चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए —
1️⃣ 18 जनवरी 2026 को उच्च विद्यालय सिझुवा (इचाक मोड़) के प्रांगण में एक विशाल आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
2️⃣ आम सभा में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने पर सहमति बनी।
3️⃣ आम सभा के आयोजन हेतु 35 सदस्यीय भ्रमण समिति का गठन किया गया।
4️⃣ यह भी तय किया गया कि आगामी आम सभा की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री भुवनेश्वर प्रसाद मेहता द्वारा की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से नागेश्वर मेहता, बालेश्वर मेहता, अजय मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, संजय मेहता, जय नारायण मेहता, देवनारायण मेहता, राधाकृष्ण मेहता, सुरेश मेहता, ब्रह्मदेव मेहता, भीम मेहता, डेगलाल मेहता, तुलसी मेहता, प्रभु मेहता, भागवत मेहता, उमेश मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, वीरेंद्र मेहता, किशोर मेहता, सुरेंद्र मेहता, प्रदीप मेहता, भरत मेहता, पप्पू मेहता, लोकनाथ मेहता, प्रयाग मेहता, अर्जुन मेहता, नंदलाल मेहता, महेंद्र मेहता, बिरजू मेहता, सतन मेहता, गोविंद मेहता, जय नाथ मेहता, ओमप्रकाश मेहता, सोहन कुमार, गंगेश्वर मेहता, सुबोध कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण और एकजुटता से भरा रहा। सभी सदस्यों ने समाज के सर्वांगीण विकास और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

