गांधीनगर अस्पताल, सीसीएल में नि:शुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

Spread the love

रांची। Central Coalfields Limited (सीसीएल) के केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर, काँके रोड, रांची में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (कार्डियक क्लिनिक) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार, 09 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।


इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में Max Hospital, नई दिल्ली के प्रसिद्ध वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव राठी हृदय रोग से संबंधित जांच करेंगे और मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे।


हृदय रोग से ग्रसित सभी मरीज इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठा सकते हैं। मरीजों से अनुरोध है कि यदि उनके पास पूर्व उपचार से संबंधित रिपोर्ट या जांच पत्र उपलब्ध हों, तो वे उन्हें साथ लेकर आएं, जिससे बेहतर परामर्श दिया जा सके।


सीसीएल द्वारा समय-समय पर देश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित कर विभिन्न बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारियों के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उनके घर के निकट ही उपलब्ध हो सके और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply