मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ 45–घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

Spread the love

रांची, 25 अक्टूबर 2025 | प्रेस विज्ञप्ति – 84/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि उप चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए।

शनिवार को श्री रवि कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के साथ 45-घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रत्येक गतिविधि के लिए विस्तृत मॉड्यूल और दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता बनाए रखें।

बैठक में उप चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे — मतदाता सूची, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम/वीवीपैट की तैयारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई।

श्री रवि कुमार ने बताया कि इस उप चुनाव में कुछ नवाचार किए गए हैं, जिनमें सभी आईटी एप्लिकेशनों को ECInet प्लेटफार्म पर एकीकृत किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इन नवाचारों की जानकारी निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं मतदाताओं तक पहुंचाई जाए।

इसके अतिरिक्त, राजनीतिक दलों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप अब मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही लगाए जा सकेंगे। मतदान केंद्रों पर इस दूरी की स्पष्ट मार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

इस अवसर पर आईजी श्री धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्वाचन संबंधित अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply