राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट सर्वे रिपोर्ट के कार्यान्वयन हेतु आठ सदस्यीय कमेटी गठित की

Spread the love

राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट सर्वे की रिपोर्ट को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से निदेशक, सूडा (SUDA) की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी राज्य के सभी शहरी निकायों में वार्डवार अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (EBC-1) एवं पिछड़ा वर्ग-2 (BC-2) की जनसंख्या का निर्धारण कर आरक्षण तय करने का कार्य करेगी।

कमेटी के प्रमुख कार्य:

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 एवं पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या का अभिनिश्चयन करना।

वार्डवार जनसंख्या आंकड़ों का सत्यापन करना।

वर्ष 2011 से 2025 तक के जनसांख्यिकीय आंकड़ों का विश्लेषण करना।

भौगोलिक जानकारी को शामिल करना।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या का अनुमान लगाना।


कमेटी की संरचना:

निदेशक, सूडा — अध्यक्ष

नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि

पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के विशेष आमंत्रित सदस्य

सहायक निदेशक, नगरीय प्रशासन

विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी


कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य के सभी शहरी निकायों में आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा, जिससे प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के साथ-साथ सामाजिक न्याय की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

Leave a Reply