सिमडेगा सदर अस्पताल में बवाल: मरीज के परिजन ने डॉक्टर से की मारपीट, दो आरोपी हिरासत में

Spread the love

सिमडेगा। जिले के सिमडेगा सदर अस्पताल में सोमवार देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब एक मरीज के परिजन ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग एक मरीज को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान किसी बात को लेकर मरीज के एक परिजन ने अचानक ड्यूटी डॉक्टर डॉ. बिनय किंडो पर हमला कर दिया। मारपीट में डॉक्टर का कपड़ा फट गया।


डॉ. बिनय किंडो के अनुसार, मरीज को देखते समय एक व्यक्ति नशे की हालत में था और बिना कारण उनके साथ मारपीट करने लगा। उन्होंने अपना परिचय भी दिया, लेकिन आरोपी सुनने की स्थिति में नहीं था।


घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मौके से भाग रहे दो लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

Leave a Reply