
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र से एक बार फिर बच्चा चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। डेंगाम साप्ताहिक हाट से रविवार को चार माह के मासूम बच्चे के गायब हो जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब पहले भी इस क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटनाएं चर्चा में रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरिया प्रखंड के रंगामाटिया केंदुआ गांव निवासी सोपन सरदार की पत्नी प्रतिमा सरदार मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए अपनी बेटी और चार माह के बच्चे के साथ डेंगाम साप्ताहिक हाट आई थीं। हाट में खरीदारी के दौरान उन्होंने बच्चे को बेटी की गोद में छोड़ा था।
इसी बीच एक अज्ञात महिला वहां पहुंची और बेटी को 20 रुपये देकर बच्चे को गोद में लेकर खाने का सामान लाने की बात कहकर चली गई। कुछ देर बाद जब बेटी वापस लौटी तो वह महिला और मासूम बच्चा दोनों गायब थे। काफी देर तक हाट में खोजबीन करने के बावजूद महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बच्चे के पिता सोपन सरदार भी हाट पहुंचे और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की सूचना कोवाली थाना को दी गई।
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। आसपास के हाट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि संगठित बच्चा चोरी गिरोह की करतूत हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाट और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर बच्चा चोरी की घटनाओं के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है और कब तक मासूम इन अपराधियों का शिकार बनते रहेंगे।