
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामूमो) ने हमेशा से गठबंधन धर्म तथा झारखण्ड और उसके आदिवासी भाइयों-बहनों के हितों का निर्विवाद रूप से पालन किया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जो झारखण्डी हितों और चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है, वह हम झारखण्ड के लोग कभी नहीं भूलेंगे।
हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि झामूमो केवल एक राजनीतिक दल नहीं है यह झारखण्ड के लोगों और देश के आदिवासियों की एक मजबूत आवाज़ है। इस आवाज़ को दबाने का प्रयास न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि इसका प्रतिकार किया जाएगा।
हम सभी झारखण्डियों से अपील करते हैं कि वे अपनी चेतना बनाए रखें और भविष्य के हर निर्णय में झारखण्डी हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।