दुर्गा पूजा पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव, जानें नए नियम 

Spread the love

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ और जाम से बचने के लिए रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव **27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लागू रहेंगे**। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ताकि लोग बिना किसी परेशानी के पूजा पंडालों का आनंद ले सकें। 

### भारी वाहनों पर रोक 


– सुबह 8 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। 


– केवल जरूरी सामान ले जाने वाले वाहन सुबह 4 से 8 बजे के बीच शहर में प्रवेश कर सकेंगे। 


– वाहनों की रोकथाम के लिए लॉ यूनिवर्सिटी कांके, बोड़ेया रिंग रोड, बीआईटी रिंग रोड, खेलगांव-कोकर मार्ग, दुर्गा सोरेन चौक, बिरसा चौक और शहीद मैदान सहित कई जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। 

### निजी और यात्री वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 


– **मेन रोड**: कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। 


– **पिस्का मोड़ से रातू रोड**: छोटे वाहन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज होकर हरमू चौक पहुंचेंगे। 


– **हरमू से रातू रोड**: चारपहिया वाहन सिर्फ किशोरगंज चौक तक जाएंगे, जबकि दोपहिया वाहन आगे बढ़ सकेंगे।

 
– **लालपुर से कचहरी चौक**: वाहनों का मार्ग केवल जेपीएससी कार्यालय तक ही सीमित रहेगा। 


– **कोकर से लालपुर**: यह सड़क वन-वे रहेगी, जबकि लालपुर से कोकर जाने वाले वाहन कांटाटोली होकर गुजरेंगे।

 
– इसके अलावा बरियातू रोड, डंगराटोली, कांके रोड, हरमू बाईपास और अन्य इलाकों में भी वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं। 

### पार्किंग की विशेष सुविधा 


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 


– सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स (मेन रोड आने वालों के लिए) 
– जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल कैंपस (फिरायालाल से बकरी बाजार आने वालों के लिए) 
– मिशन चौक (डंगराटोली से आने वालों के लिए) 
– साधु यादव मैदान (लालपुर से कोकर जाने वालों के लिए) 
– बड़ा तालाब नदी ग्राउंड (हरमू बाईपास रोड से आने वालों के लिए) 
– नागाबाबा खटाल पार्किंग और जाकिर हुसैन पार्क (बरियातू रोड से आने वालों के लिए) 
– हरमू मैदान, बरियातू मैदान, योगदा सत्संग मठ, संत जॉन स्कूल और शहीद मैदान सहित कई स्थलों को पार्किंग जोन में शामिल किया गया है। 

### अपील 
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग इन नियमों का पालन करें ताकि दुर्गा पूजा का त्यौहार शांति, सुरक्षा और सुगमता के साथ संपन्न हो सके। 

Leave a Reply