दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने ‘चेशायर होम’ पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ बिताया समय ।

Spread the love

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने चेशायर होम रोड, रांची स्थित चेशायर होम पहुंचकर वहां रह रहे दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह पहला अवसर है जब बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की जयंती उनके बिना मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का संघर्ष, त्याग और बलिदान झारखंड राज्य निर्माण की नींव है। वे जीवन भर कमजोर, पिछड़े और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे। उनके विचार और आदर्श सदैव समाज को दिशा दिखाते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने चेशायर होम से अपने भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि वे समय-समय पर यहां आते रहे हैं। उन्होंने संस्था की व्यवस्था एवं देखरेख की सराहना करते हुए कहा कि यहां कार्यरत सदस्यगण त्याग और समर्पण की भावना से सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और जिजीविषा यह साबित करती है कि उनकी शक्ति किसी से कम नहीं है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उनके साथ समय बिताया तथा कंबल एवं आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने संस्था को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में निरंतर सार्थक प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने भी बच्चों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply