कुड़मी अधिकार महारैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज, 22 फरवरी को रांची में होगा महासंग्राम: शीतल ओहदार

Spread the love

रांची। आगामी 22 फरवरी 2026 को प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाली कुड़मी अधिकार महारैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा की कोर कमेटी की समीक्षा बैठक होटल गंगा आश्रम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की।
बैठक में महारैली की व्यापक समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रैली को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए प्रत्येक कुड़मी गांव में 10 पुरुष एवं 10 महिला सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी घर-घर जाकर सहयोग राशि अथवा धान संग्रह करेगी, जिसका उपयोग रैली के लिए वाहन व्यवस्था एवं भोजन प्रबंधन में किया जाएगा। जिन गांवों में अब तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है, वहां शीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया।

समीक्षा बैठक में यह भी तय हुआ कि समाज के सभी माननीय—सांसद, विधायक, पूर्व सांसद-विधायक, मंत्री एवं पूर्व मंत्री—को औपचारिक रूप से महारैली में आमंत्रित किया जाएगा। कमेटी ने बताया कि कुड़मी बहुल अधिकांश क्षेत्रों में तैयारियां तेज हैं, हालांकि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में तैयारी अपेक्षाकृत धीमी है। वहां तत्काल कमेटी गठन कर तैयारी में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।


बैठक के दौरान शहीद सुनील महतो के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कोर कमेटी के अनेक पदाधिकारी एवं समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और महारैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply