
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनाव में जीत का विश्वास जताया है।
राजद नेताओं ने कहा कि यह सूची संगठन, जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद उत्साह देखा जा रहा है।
राजद की ओर से जारी संदेश में सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और विजय की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई हैं।


