JSSPS में “तनाव प्रबंधन एवं परीक्षा तैयारी” पर खेल-खेल में संवादात्मक कार्यक्रम का सफल आयोजन ।

Spread the love

Jharkhand State Sports Promotion Society (JSSPS) में परीक्षा के बढ़ते दबाव को देखते हुए कैडेट्स के मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “तनाव प्रबंधन एवं परीक्षा तैयारी: खेल-खेल में संवाद” विषय पर एक प्रेरणादायक एवं सहभागितापूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


यह कार्यक्रम अर्पिता महिला मंडल की पहल पर JSSPS खेलगांव, रांची में आयोजित हुआ, जिसमें आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कैडेट्स को तनाव से उबरने, सकारात्मक सोच विकसित करने एवं संतुलित दिनचर्या अपनाने के व्यावहारिक उपाय बताए गए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह एवं Central Coalfields Limited (CCL) के उच्च प्रबंधन ने कहा कि परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है, लेकिन यह जीवन की अंतिम कसौटी नहीं है। उन्होंने समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन, खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन तथा सकारात्मक दृष्टिकोण को सफलता की कुंजी बताया।


इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीता मिश्रा, श्रीमती रीता तिवारी सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में JSSPS, खेलगांव के सीईओ श्री नवीन कुमार झा एवं एलएमसी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न खेल-आधारित गतिविधियों और संवाद सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अपनी परीक्षा संबंधी आशंकाएँ, मानसिक दबाव और व्यक्तिगत चुनौतियाँ खुलकर साझा कीं। सकारात्मक और संवादात्मक वातावरण के कारण कैडेट्स स्वयं को सहज रूप से अभिव्यक्त कर सके, जिससे कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


उल्लेखनीय है कि JSSPS, झारखंड सरकार और CCL की एक संयुक्त पहल है, जिसके अंतर्गत राज्य के लगभग 300 प्रतिभाशाली बच्चों को हॉकी, फुटबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तीरंदाजी सहित कुल 11 खेल विधाओं में निःशुल्क आधुनिक प्रशिक्षण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।


JSSPS के खिलाड़ियों ने अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय पदक, 262 राष्ट्रीय पदक और 1352 राज्य स्तरीय पदक जीतकर राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply