
रांची, 04 दिसंबर 2025: 05 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक आहूत षष्टम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ सत्र (शीतकालीन सत्र) की तैयारियों को लेकर आज डॉ. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने की। इस अवसर पर सत्ता पक्ष के माननीय मंत्रीगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्रीने ने सत्र की सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि विधानसभा सत्र जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा का सर्वोत्तम अवसर होता है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे सत्र के दौरान जनसरोकार के विषयों पर सकारात्मक योगदान दें।
बैठक में आगामी सत्र के दौरान प्रस्तावित विषयों, अनुपूरक बजट प्रस्तुति तथा विभिन्न विभागीय एजेंडों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि राज्यहित के निर्णय समय पर लिए जा सकें।


